पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर। भारतीय डाक विभाग के पलामू प्रमंडल के कर्मचारियों को मंगलवार को मेदिनीनगर टाऊन हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। पलामू प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर रूपेश कुमार ने बताया कि पलामू प्रमंडल डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक बीमा के लिए निर्धारित प्रीमियम लक्ष्य को हासिल किया है। पलामू प्रमंडल के लिए छह करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित था,इसके विरूद्ध सात करोड़ 96 लाख रुपए का प्रीमियम जमा किया गया है, जो देश में श्रवश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके लिए डाक विभाग ने मंगलवार को पलामू प्रमंडल के डाक कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...