गंगापार, जून 5 -- गंगापार को यमुनापार को जोड़ने के लिए दुमदुमा, लकटहा गंगा घाट पर पीपे का पुल बनाया गया है। पांटून पुल बनाए जाने की लागत व रखरखाव का खर्च 29 लाख है। राहगीरों के भारी दबाव में अनिर्मित पांटून पुल को पांच मई को राहगीरों के लिए खोल दिया गया था। भारी अव्यस्था के बीच एक माह तक चलने वाला पांटून पुल छह जून को तोड़ दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग द्वारा देर से पुल बनाया गया, सरकारी धन का अपव्यय व बंदरबाट का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। बनाये गए पांटून पुल से राहगीरों को की खास लाभ नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने समस्या से स्थाई निजात के लिए पक्के पुल के निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...