लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- सोमवार को मोहर्रम को लेकर शहर के उन मोहल्लों की बिजली व्यवस्था प्रभावित होगी जहां से होकर मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। शहर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फीडर नंबर दो और तीन की बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि जुलूस निकल जाने के बाद सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। उधर बिजली विभाग ने अमीरनगर इलाके की बिजली लाइन को रविवार की दोपहर से ही बंद करा दिया। मुख्य सप्लाई लाइन बाधित कर दी गई। सोमवार को भी इन इलाकों को बिजली नहीं मिल सकेगी। वजह है कि पिछले साल बिजली की हाईटेंशन लाइन से ताजिया टकरा जाने से कई ताजिएदार झुलस गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...