हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। संडीला विकास खंड कि ग्राम पंचायत पहतोइया में की गई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर लोकायुक्त के यहां दायर प्रकरण की जांच बुधवार को होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम एवं रोजगार विभाग के उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह ग्राम पंचायत पहुंचकर विस्तृत जांच करेंगे। लोकायुक्त से कि गई शिकायत में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव पर सात बिंदुओं में वित्तीय एवं विकास कार्यों में अनियमितताएं करने के आरोप लगाए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा नोटरी शपथ-पत्र के साथ प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच तिथि, समय एवं प्रक्रिया तय की गई है। उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जांच के दौरान सभी मूल अभिलेख अनिवार्यत: प्रस्तुत हों। तत्कालीन व वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचाय...