चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में जन्माष्टमी की तैयारियों पूरी कर ली गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर चक्रधरपुर पोर्टरखोली, रेलवे स्टेशन के समीप गौर निताई मंदिर, संतोषी मंदिर, टोकलो रोड शिव मंदिर, पंचमोड़ स्थित राधा गोविंद मंदिर, बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर, सोनुवा बस स्टैंड हनुमान मंदिर, पुरानी रांची रोड तुलसी मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। जहां मध्य रात्रि 12 बजे भगवान लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाएगी। रविवार की रात्रि 12 बजे मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी। जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वहीं मंदिरों में लड्डू गोपाल की पालकी को भी आकर्षक रूप से सजाया गया हैं। जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। पोर्टरखोली में आज से होगा शुरू होगा मेला : श्रीक...