कुशीनगर, सितम्बर 29 -- कुशीनगर। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का 29 सितम्बर को उप मुख्यमंत्री, बिहार सम्राट चौधरी रवाना करेंगे। 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) विशेष गाड़ी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर को ही 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। सांसद विजय कुमार दुबे ने इस पंर केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया और बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। वस्तुतः अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत काल की एक विशेष सौगात है, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रति हजार किलोमीटरRs.500 से कम किराए में ही गैर वातानुकूलित श्रेणी में विश्व स्तरीय ...