भभुआ, नवम्बर 23 -- पेज चार की खबर आज चैनपुर में 4 घंटे तक बिजली रहेगी ठप चैनपुर। सोमवार को यानि आज 4 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी । इससे चैनपुर के कम से कम आधा दर्जन गांव एवं बाजार प्रभावित रहेंगे। यह जानकारी चैनपुर के कनीय विद्युत अभियंता ने दी। चैनपुर के जगरिया फीटर पर प्रोसेसिंग का कार्य चल रहा है, जिसके चलते जगरिया फीटर से चैनपुर ब्लॉक परिसर तक तार कंस्ट्रक्शन एवं रिप्लेसमेंट किया जा रहा है। जिसके चलते दिन के 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। कनिय अभियंता ने कहा कि लोगों को इसकी सूचना दी जा रही है, जिससे वह पानी एवं अन्य संसाधनों को पहले से सुरक्षित कर ले। ए.स. शौचालय परिसर में उगा झाड़ी रामपुर ,एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में बाल विकास कार्यालय के बगल में प्रखंड प्रशासन द्वारा करीब 10 वर्ष पूर...