रायबरेली, अगस्त 6 -- रायबरेली। 18 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों समेत 25 समितियों के संचालक मंडल का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया। सभी जगहों पर एक नामांकन होने के बाद बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया है। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी राम सागर चौरसिया ने बताया कि सात अगस्त को समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सहकारी समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...