भागलपुर, फरवरी 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एक फरवरी को मुख्यमंत्री की भागलपुर यात्रा एवं इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर यातायात परीचालन का रूपरेखा निर्धारित कर लिया गया है। आमलोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर जानकारी आमलोगों को दे दी गई है। बड़े वाहनों पर रोक लगाने के साथ इसके समय सीमा को भी निर्धारित कर दिया गया है। नवगछिया, जीरोमाइल, जगदीशपुर, घोघा, कहलगांव, इंगलिशपुर मोड़ पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पतिबंधित रहेगा। ई- रिक्शा भी इस रूट रहेगा बंद इसी तरह दिन के 10 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक टेम्पो और ई-रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इंगलिशपुर मोड़, सबौर, जीरोमाइल, हवाई अड्‌डा मोड़, वंशीटीकर, टोल प्लाजा लोदीपुर, लोदीपुर मोड़-शीतला स्थान गुड़हट्टा, उल्टा पुल, डिक्सन म...