नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- रामघाट रोड, बड़ा बाजार, सेंटर प्वाइंट, महावीरगंज, रेलवे रोड स्थित दुकानों पर इस बार पीतल की थाली, गिलास, कटोरी, लोटा, कड़ाही और पूजा के बर्तनों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। कई दुकानदारों के मुताबिक पिछले पांच साल में पहली बार ऐसा रुझान देखने को मिला है जब लोगों ने सेहत को प्राथमिकता देते हुए पारंपरिक धातुओं की ओर रुख किया है। जहां पहले ग्राहक केवल चमक-दमक और डिजाइन को देखकर बर्तन चुनते थे, वहीं अब सेहत सबसे बड़ा मानक बन गई है। यह बदलाव न केवल बाजार की दिशा बदल रहा है बल्कि एक नई स्वास्थ्य-संस्कृति को भी जन्म दे रहा है सजावट से पहले सेहत।बदलता ट्रेंड बर्तन कारोबारी बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर स्टील के बर्तनों की बिक्री में करीब 60 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। एल्युमिनियम के बर्तनों की तो पूछपरख ही खत्म हो गई है। ज...