लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह शनिवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ गन्ना किसानों से संवाद करेंगे। जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने बताया कि सरदार वीएम सिंह पूर्वाह्न 11 बजे पलिया स्थित गन्ना विकास समिति पहुंचेंगे, जहां वे संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। बैठक में चीनी मिलों के भुगतान, गन्ना मूल्य और किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे गोला होते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित के गांव शेरपुर पहुंचेंगे, जहां वे अल्प विश्राम करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान संगठन की आगामी रणनीति, किसान हितों से जुड़ी योजनाए...