भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आदमपुर स्थित बुडको द्वारा संचालित जलमीनार का मोटर खराब हो जाने की वजह से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एक दिन पहले ही मोटर खराब होने की वजह से इलाके के लोग इस जलापूर्ति योजना से वंचित रहे थे। इधर रविवार होने की वजह से जलमीनार के मोटर को नहीं खोला जा सका। बुडको के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को मोटर खोला जाएगा, इसके बाद ही जानकारी मिल सकेगी कि मोटर जला है या सर्किट में शॉट सर्किट की वजह से खराबी आई है। शॉट सर्किट से आई खराबी को तत्काल ठीक करा लिया जाएगा, वहीं अगर मोटर खराब होता है तो उसे ठीक कराने में दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...