पीलीभीत, नवम्बर 6 -- गुरुगोविंद सिंह फुटबाल टूर्नामेंट मे चार मैच खेले गये। पहले मैच में बरेली झुमका क्लब ओर गोला केएफसी के बीच रोमांच रहा। बरेली 3-1 से विजेता। इसके बाद दूसरे हरिद्वार ओर बनारस के बीच हुए आयोजन में बनारस 4-2 से विजेता बना। टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीसरा मैच डायमंड क्लब खटीमा ओर शाहजहांपुर के बीच दोनों टीम एक एक से बराबरी पर रहीं। पेनाल्टी शूट मे शाहजहांपुर 5-3 से विजेता रहा। चौथा मैच बनवसा ओर संपूर्णानगर के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 की बराबरी पर रहे। पेनाल्टी शूट मे संपूर्णानगर 5-4 से विजेता रही। कल सेमीफाइनल शुक्रवार को फाइनल खेला जाएग। टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप शर्मा ने सभी का आभार जताया। मैच मे हैप्पी शर्मा,हल्दी फार्म के ग्राम प्रधान बग्गाख, ओम प्रकाश मौर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...