पूर्णिया, जनवरी 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नये वर्ष में शुक्रवार से पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेज खुल जायेंगे। विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलते ही शैक्षणिक गतिविधियों पूर्व की भांति सुचारू हो जायेगी। कॉलेजों में यूजी से लेकर पीजी तक की कक्षाओं का संचालन जहां शुरू हो जायेगा, वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा एमबीए टू व फोर के साथ एमसीए फर्स्ट फोर्थ और बीटेक फोर की विशेष परीक्षा निर्धारित तिथि घोषित की जायेगी। जबकि पैट 24 व पैट 25 में नामांकन और चयनित अतिथि शिक्षकों की सूची जारी करने के लिए विश्वविद्यालय में एकेडमिक कमेटी और सिंडिकेट की बैठक आयोजित की जायेगी। एकेडमिक कमेटी की बैठक के उपरांत पैट 24 और पैट 25 में नामांकन के ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी। वहीं सिंडिकेट की बैठक के बाद अतिथि शि...