गढ़वा, सितम्बर 29 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा की षष्ठी तिथि पर रविवार को मां कात्यायनी की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सोमवार को सप्तमी तिथि को पंडाल का पट खोले जाएंगे। उसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल की ओर चल पड़ेगी। अभी कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। देर रात तक पूजा पंडाल सज धज कर सोमवार को माता रानी के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। उधर बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल उपस्थित है। साथ ही पुलिस की गश्ती दल लगातार प्रखंड के सभी पूजा पंडालों का दौरा कर रही है।दु र्गापूजा कमिटि अधौरा सहित प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में संध्या बेला में बेल पूजा सम्पन्न हुआ। पुजारी नीतीश पाठक ने बेल पूजा विधि विधान से संपन्न कराया जबकि यजमान के र...