गिरडीह, सितम्बर 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली बचाओ अभियान के तहत सोमवार सुबह लगभग 11 बजे बरियारपुर खंडोली घाट पर दर्जनभर लोग सामूहिक रूप से जलसमाधि लेगें। जेएलकेएम और मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सिद्दीक अंसारी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी योजना तैयार की है। इस सिलसिले में जलसमाधि की पूर्व संध्या पर बरियारपुर घाट पर जगह-जगह पोस्टर बैनर लगा दिए गए हैं। जलसमाधि के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रहने की संभावना है। जलसमाधि के पूर्व प्रशासन कोई ठोस कदम उठा सकता है। मधवाडीह मुखिया अपना मोबाइल का स्वीच बंद कर दिये हैं। जिससे जलसमाधि का मामला गंभीर बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जेएलकेएम नेता और स्थानीय मुखिया द्वारा खंडोली व डैम के पानी में फैलाये जा रहे प्रदूषण से बचाने के सवाल पर एक माह से लगातार आंदोलन जारी है। बावजूद...