रामपुर, नवम्बर 21 -- कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत जिन किसानों ने 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक की अवधि में कृषि यंत्रों यथा कस्टम हायरिंग सेंटर, मिनी राईस मिल, कृषि ड्रोन, कल्टीवेटर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एमवीप्लाऊ (कुल लक्ष्य 14 के सापेक्ष बुकिंग 258) की दर्शन 2.0 पोर्टल पर बुकिंग की है। उक्त सभी कृषि यंत्रों की दोबारा ई-लाटरी डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष आज दोपहर 10:30 बजे विकास भवन सभागार में कराई जाएगी। सभी संबंधित किसान उक्त ई-लॉटरी में समय से प्रतिभाग करें। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर स्वतः ही निम्न व्यवस्था सम्पन्न होगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या अतिरिक्त लक्ष्य का 300 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची स्वतः पोर...