बरेली, दिसम्बर 29 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के किच्छा-बहेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच किच्छा बाजार स्थित क्रॉसिंग संख्या-38/स्पेशल आज 29 दिसंबर को बंद रहेगा। सीनियर डीसीएम संजीव कुमार शर्मा ने बताया, किच्छा बाजार क्रासिंग पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 11.00 बजे से शाम 16.00 बजे तक सड़क यातायात बन्द रखा जायेगा। वैकल्पिक मार्ग क्रॉसिंग संख्या-37/सी (सिरौली किच्छा) एवं क्रॉसिंग संख्या-39/सी (बंडिया किच्छा) से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...