नवादा, जून 28 -- नवादा, नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरनाथ कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नशामुक्त अभियान अंतर्गत कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा के मास्टर ट्रेनर, केएलएस कॉलेज, नवादा के मास्टर ट्रेनर एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा की प्रतिभागियों को कप, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी सहायक निदेशक ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों, इससे उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, सामाजिक कुप्रभावों तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में नशे के खिलाफ ज...