हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। कालिका कॉलोनी शिव विहार में आज मंगलवार को संगीतमय राम कथा का शुभारम्भ हुआ। भव्य कलश यात्रा के साथ राम कथा की शुरुआत की गई। पारम्परिक परधानों में सजी महिलाओं ने कलश यात्रा को गली संख्या 3 के कथा स्थल प्रांगण से शुरू कर गली संख्या 2 होते हुए आदिशक्ति मां कालिका मन्दिर पहुची। कथा में अयोध्या से आये गोपालनंद व्यास ने कलश यात्रा का नेतृत्व किया। स्थानीय लोगों और आयोजन कर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों को कथा में आकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...