लखनऊ, फरवरी 24 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील के वकील आज पूरी तरह से कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान रजिस्ट्री का काम भी नहीं करेंगे। मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव की अगुवाई में सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 संशोधन बिल 2025 अधिवक्ता हित में नहीं है। जिसके विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलम बंद हड़ताल करेंगे। महामंत्री ने बताया कि इस दौरान तहसील परिसर में किसी प्रकार गतविधियां जिसमें रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण रूप से बंद किया जायेगा। साथ ही इस हड़ताल में तहसील परिसर में व्यवसायिक गतविधियां करने वाले आपरेटर व स्टाम्प वेन्डरों को भी पालन करना पड़ेगा। दुकान व स्टाम्प की दुकाने बंद रहेंगी।

हिंदी...