गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर। संपत्ति कर को लेकर नगर निगम विभिन्न इलाकों में कैंप लगा रहा है। बुधवार को इन कैंप में नागरिक संपत्ति कर जमा कर सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से संपत्ति कर जमा करने के लिए मंगलवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 3,49,410 रुपये जमा हुए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि बुधवार को वार्ड 51 में इस्माइलपुर गीता पैलेस, वार्ड 41 में रमदत्त तिराहे पर कुलदीप पान दुकान के सामने, वार्ड 45 महफिल मैरिज हाल में कैंप लगाया जाएगा। इनके अलावा वार्ड संख्या 53 में मोहम्मद भाई के कैंपस में, वार्ड 30 में महेवा पार्षद के आवास पर कैंप आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...