सहारनपुर, मई 23 -- सहारनपुर। अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मानकमऊ उपकेंद्र के अंतर्गत चूना भट्टी पर आरएमयू स्थापित करने का कार्य कराया जाना है। जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र, नवादा रोड, गणेश नगर, कोरी माजरा, फतेहपुर, गांधी कॉलोनी, अंकित विहार, दुर्गा विहार, ओजपुरा, मक्खन कॉलोनी, नवीन नगर, साहिब जी नगर, रहिमाबाद, छोटी लाइन, मधुवन विहार की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि पेपर मिल रोड पर पावर परिवर्तकों के अनुरक्षण एवं प्रोटेक्शन का कार्य कराया जाना है। जिसके चलते आज विद्युत उपकेन्द्र, पेपर मिल रोड की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। दूसरी ओर विद्युत उपकेन्द्र, जनक नगर से पोषित रिमाउंट डिपो फील्ड के सामने जेल चुंगी पर जर्जर तारों को बदलने का कार...