मुरादाबाद, फरवरी 3 -- बसंत पंचमी के छा रहे उल्लास के बीच मौसम की भी रंगत बदल दिखाई। दिनभर में कभी गर्मी और कभी ठंड का एहसास शहर वासियों ने किया। सोमवार को सर्द हवा की रफ्तार काफी बढ़ गई। जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय लोगों ने ठंड ज्यादा बढ़ने का एहसास किया जबकि दोपहर में धूप काफी तेज महसूस की गई और धूप में बैठे लोगों को पसीने छूटने का एहसास हो उठा। सोमवार को मुरादाबाद में हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रही। दिन का अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की औसत के बराबर रहा। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन सोमवार को आसमान पूरी तरह से साफ रहा। मौसम विभाग द्वा...