फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद। वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते 16 नवंबर रविवार सुबह 7:00 से 17 नवंबर रात 10 बजे तक सूरजकुंड की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। पाली चौक से एमवीएन -मानव रचना- अनगंपुर चौक - सूरजकुंड गोल चक्कर से प्रह्लादपुर और शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने-आने वाला हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा । बड़खल चौक से अनखीर गोल चक्कर- सिद्धदाता आश्रम- एमवीएन - मानव रचना - अनगंपुर चौक से सूरजकुंड गोल चक्कर के रास्ते दिल्ली आने जाने वाला हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक नियमों के निर्देश का उलंघन करने पर वाहन को इंपाउंड किया जाएगा। - -- समाप्त

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...