पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार और सोमवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बाद 6 मई और 7 मई को आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इधर मौसम के जानकारों का कहना है कि रविवार को वर्षा की संभावना को इस बात से भी बल मिलता है कि शनिवार के दोपहर के बाद ही आसमान में बदल छाने लगे हैं। वर्षा के एक महत्वपूर्ण कारक पुरवइया हवा भी है जो लगातार चलने लगी है। इसी कारण शनिवार को दोपहर बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई, जबकि दोपहर के पहले मौसम सिर्फ शुष्क था। आद्रता बढ़ने के बाद लोगों को यह लगने लगा है कि अब वर्षा होगी। पूर्व के पूर्वानुमान के अनुसार 8 मई से भीषण गर्मी के आसार बने हुए हैं। इस बीच पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्...