कुशीनगर, जुलाई 20 -- कुशीनगर। अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत निगम 20 और 21 जुलाई को भी मेगा कैंप लगाएगा। पडरौना के उपखंड कार्यालय पर यह मेगा कैंप सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा। इसकी जानकारी पडरौना के एक्सईएन संजय सागर ने दी। उन्होंने बताया कि इस मेगा कैंप में नए विद्युत कनेक्शन, विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, खराब मीटर बदलना, बिल संशोधन एवं बकाया बिल जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना-2024-25 के अंतर्गत छूट के लिए पंजीकरण कराया था, परंतु किसी कारण से जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें पुन: छूट का लाभ दिया जा रहा है। ओटीएस में छूट की अवधि 31 जुलाई तक है। एक्सईएन ने यह भी बताया कि शनिवार को पडरौना उपखंड कार्यालय पर लगे मेगा विद्युत कैंप में 258 मामले आए, जिनमें 164 का मौके पर निस्त...