मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 15 मई से प्रस्तावित बीएड परीक्षाओं के फॉर्म आज और कल भी भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को एक मौका और दे दिया है। छात्र 15 एवं 16 अप्रैल को पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ ये फॉर्म भर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म 18 अप्रैल तक विश्वविद्यालय में जमा किए जा सकेंगे। जो छात्र फॉर्म भर सकते हैं उसमें बीएड, बीएड विशेष शिक्षा सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा, सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा एवं प्रथम वर्ष बैक एवं एक्स स्टूडेंट, सत्र 2022-24 प्रथम वर्ष केवल एक्स और द्वितीय वर्ष बैक एवं एक्स स्टूडेंट शामिल हैं। वहीं, सीसीएसयू 15 से 20 अप्रैल तक स्थगित किए बीएड फाइनल के प्रैक्टिकल की तिथियां इसी हफ्ते जारी हो जाएंगी। इन तिथ...