मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- शनिवार व रविवार को ठाकुरद्वारा विधानसभा के सभी बीएलओ अपने बूथ पर रहकर गणना फार्म एकत्र करेंगे। मतदाताओं ने यदि अब तक आपने अपने गणना फार्म बीएलओ को जमा नहीं किया है, तो एसआईआर के विशेष कलेक्शन कैंप में अपने बीएलओ को फार्म भर कर जमा कर दें। यदि किसी मतदाता का फार्म बीएलओ को वापस नहीं मिलता, तो उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं आयेगा। जानकारी उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...