लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बुधवार और गुरुवार को गैर जरूरी बिजली कटौती न करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि त्योहरों के मद्देनजर गैर जरूरी शटडाउन भी लेने से बचें। जहां कहीं भी जरूरी हो वहां भी कम से कम समय के लिए कटौती करें। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरतें। स्थानीय स्तर पर बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर किया जाए। किसी भी माध्यम से बिजली आपूर्ति में बाधा की शिकायतें आएं तो उन्हें फौरन दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां बिजली बिल बहुत बकाया है और जहां कभी भी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है, वहां अधिकारियों को नोटिस जारी करें। डॉ. गोयल ने सभी डिस्कॉम में अच्छा काम करने वाले दस अधिशासी...