हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस आज और कल निरस्त रहेगी। ऐसे में इस ट्रेन के माध्यम से लखनऊ व मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि लखनऊ-कानपुर रेलखंड के अमौसी रेलवे स्टेशन पर 6 अक्टूबर से नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। यह काम 13 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसलिए मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 22453 और 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 22453 लखनऊ से मेरठ के बीच बुधवार को निरस्त रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 22454 मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...