लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- गोला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन करने के उद्देश्य से 17 और 18 जनवरी को क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर मतदाता पंजीकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वे सभी नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, अथवा जिनकी मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे अपील की गई है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने-अपने मतदान बूथों पर पहुंचकर फार्म-6 भरें और मतदाता पंजीकरण कराएं। अभियान के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहेंगे, जो मतदाताओं को पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगे। यह मतदाता पंजीकरण महा अभियान 17 व 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। एसडीएम म प्रतीक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार भीमचंद ने क्षेत्रवासियों से अधि...