जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जौनपुर। अत्यधिक ठंढ और शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिले में आठवीं तक के स्कूलों को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया है। हालांकि एसआईआर व अन्य विभागी कार्यों के लिए शिक्षक स्कूल जाएंगे। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि डीएम की अनुमति पर 23 और 24 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई/आईसीएसई/उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यालय केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे। कड़ाई से इसका पालन कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...