शामली, अगस्त 5 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर ओमकार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के संबंध समस्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित स्नातकोत्तर के सभी पाठयक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑन लाईन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। इच्छुक अभ्यार्थी अपना ऑन लाईन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर कराना सुनिश्चित करे। इसके बाद पंजीकरण नही खोले जायेगे। यह पंजीकरण कराने का अंतिम अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...