हापुड़, फरवरी 10 -- प्रशासन और उद्यमियों के बीच चल रहे विरोध में मंगलवार आज एसडीएम लवी त्रिपाठी ने उद्यमियों को वार्ता करने के लिए बुलाया है। प्रशासन उद्यमियों के साथ बैठ कर गतिरोध के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव बबलू चौधरी ने कहा कि एसडीएम ने उद्यमियों को वार्ता करने के लिए बुलाया है। वार्ता करने के लिए उद्यमी सदैव तैयार है। वार्ता से ही समस्याओं का निस्तारण होता है। उन्होंने कहा कि उद्यमी सभी नियम कानूनों का पालन कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...