प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके क्रम में ईबीएलओ एप पर मतदाता बढ़ाने के लिए अब 13 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश बरनवाल ने बताया कि संशोधन करने का कारण छूटे हुए मतदाताओं का नाम अपलोड किया जा सकता है। इसके बाद तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...