ललितपुर, दिसम्बर 26 -- आज एक साथ 691 सीएम आवासों की रखी जाएगी नींव जिलाधिकारी की अच्छी मुहिम का जनपद आकर श्रीगणेश करेंगे मण्डलायुक्त सहरियाओं, निराश्रित महिलाओं, बसोर, दिव्यांगों व कुष्ठ रोगी होंगे लाभान्वित ललितपुर। मिट्टी के कच्चे घरों और झोपड़ियों के भीतर मुफलिसी की जिंदगी गुजर बसर करने वाले 691 गरीब परिवारों के अपने पक्के घर का सपना पूरा होने की नींव आज एक साथ रखी जाएगी। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की इस मुहिम का मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे जनपद आकर शुभारम्भ करेंगे। बुंदेलखंड स्थित अतिपिछड़े जनपद ललितपुर में पिछड़ापन और गरीबी हर तरफ दिखाई देती है। यहां के ग्रामीण इलाकों में अभी भी मिट्टी के कच्चे घरों और लकड़ियों को पालीथिन से ढककर बनी झोपड़ियों में लोग गुजर बसर कर रहे हैं। हर रोज मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करने वाले इन लोगों के लिए अपनी पक्की छ...