गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर। सहकारिता विभाग की साधन सहकारी समितियों पर 13 समितियों पर 250 से 300 बोरी डीएपी वितरण के लिए कालेसर स्थित गोदाम से वितरण के लिए भेजा है। शनिवार की दोपहर तक वितरण के लिए यह उर्वरक वितरण के लिए उपलब्ध हो जाएगा। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक नीरज कुमार ने बताया कि गजपुर, उचेरगिरधरपुर, विशुनपुर, कस्बासंग्रामपुर, लेडुआबारी, कोटिया बिशुनी, लखुआपाकड़, ठाठीझौवा, बारीगाँव, सिसवा, भड़सार, जगदीशपुरबेलवाडाड़ी और भदारखास साधन सहकारी समिति पर उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...