कानपुर, नवम्बर 14 -- आज इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली कानपुर। रखरखाव का काम होने के चलते शनिवार को कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। पार्वती बांग्ला रोड, तिलक नगर, रानीघाट, राजीव पेट्रोल पंप, बेगमपुरवा, अजीतगंज कालोनी, सुजातगंज, रावतपुर गांव, विनायकपुर, रोशन नगर, शिवली रोड, निराला नगर, बीमा चौराहा, लाल कालोनी, पीली कालोनी और विनोबा नगर की बिजली नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...