उरई, जनवरी 14 -- आटा। सकल हिन्दू समाज के सहयोग से आज इंटर कॉलेज इटौरा में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन का शुभारंभ दोपहर 1 बजे से होगा, जिसमें समस्त हिन्दू समाज के लोग सपरिवार सहभागिता करेंगे। आयोजन को लेकर आयोजकों में उत्साह है और इसे समाज को एक सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण अवसर बताया जा रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता शक्ति पीठ बलखंडी देवी मंदिर के महंत पूज्य गुरुदेव जमुनादास जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गौतम त्रिपाठी जी, जिला कार्यवाह उरई उपस्थित रहेंगे। वहीं भुवनेश विभाग धर्म जागरण प्रमुख झांसी विभाग अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा युवा कवि शिवा शुक्ला की विशेष उपस्थिति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।।आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज में जागरूकता, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़...