अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या। विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर खाने में इस वक्त एक चर्चा है कि गुरूवार को सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल जॉनी और विशेष कार्याधिकारी (प्रशासन) डॉ. अशोक देसाई का अवध विवि दौरा है। राजभवन की टीम के दौरे को नैक मूल्यांकन की तैयारी और निर्माणाधीन परियोजनाओं को परखने से जोड़ा जा रहा है। इसे लेकर संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों को दुरस्त करने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...