नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि आज रात से अमेरिका की अरबों डॉलर की बचत शुरू हो जाएगी। अमेरिका एक बार फिर से महानता के रास्ते पर चलेगा। उन्होंने लिखा, 'आज आधी रात से जवाबी टैरिफ लागू हो जाएंगे। अरबों डॉलर ऐसे देशों से आएंगे, जिन्होंने सालों तक अमेरिका का फायदा उठाया है। इस कमाई से वह खुश रहे हैं, जबकि अमेरिका को नुकसान हुआ है। अब यह रकम अमेरिका वापस लौटेगी।' इसके साथ ही उन्होंने अदालत पर भी निशाना साधा और वहां वामपंथी विचारधारा वाले लोगों का कब्जा होने का आरोप लगाया। दरअसल अमेरिकी समयानुसार आज आधी रात से 90 देशों पर बढ़ा हुआ टैरिफ लागू हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक ही बाधा कट्टर वामपं...