जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर संवाददाता। रेलवे के लाइन ब्लॉक के कारण आसनसोल से हावड़ा रूट परचलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर 27, 28 मई और 1 जून को आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी। यह ट्रेन आद्रा से वापस टाटानगर लौट आएगी। वहीं आसनसोल-आद्रा-आसनसोल को 1 जून तक रद्द कर दिया गया है। टाटानगर होकर चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 29 मई को रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...