भदोही, मार्च 7 -- ज्ञानपुर। जन अधिकार पार्टी का भाईचारा बनाओ यात्रा का आगमन आज जिले में होगा। इसमें पार्टी के लोग जिले में कई स्थानों पर भ्रमण कर भाईचारा बनाने का आह्वान करेंगे। जिलाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य ने बताया कि सात मार्च शुक्रवार को दस बजे यात्रा चील्ह पुल जिला मिर्जापुर से साढ़े दस बजे जगापट्टी में आएगी। यहां यात्रा के स्वागत सभा का आयोजन होगा। इसके बाद यात्रा में शामिल लोग खमरिया, औराई चौराहा, उगापुर, सर्रोई, देवनाथपुर, सुंदरपुर बाजार, नथईपुर, दानूपुर, मतेथू एवं सुभाष नगर बाजार में सवागत सभा आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...