गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बुधवार को गोरखपुर आएंगे। वे दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 29 अगस्त को शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बुधवार को दिन में लखनऊ से चलकर शाम छह बजे गोरखपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 28 को सुबह 7:05 बजे बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे। अपराह्न 4 बजे आकाशवाणी में साक्षात्कार है। राज्यपाल 29 को सुबह करीब 8:55 बजे बुढ़िया माता मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...