सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के अलीगंज कस्बे में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा द्वारा आयोजित एकता यात्रा व जनसभा को संबोधित करने सोमवार को पहुंच रहे है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सहित भाजपाई तैयारी में जुटे रहे। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इसौली विधानसभा के अलीगंज कस्बे में सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल जिले सहित अमेठी जिले का बॉर्डर है जिससे सभा में दोनों जिलों के हजारों भाजपाइयों सहित क्षेत्रवासियों के पहुंचने का अनुमान है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार सुबह से एडीओ पंचायत संतोष पाल सफाई कर्मियों की टोली के साथ साफ साफ सफाई करवाने में जुट गए थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल अलीगंज चौकी के सामने सहित हेलीपैड स्थल ...