सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को सुलतानपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पूर्व विधायक स्व.पूर्व विधायक इसौली इन्द्रभद्र सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह सुबह 9.30 बजे लखनऊ से निजी वाहन से प्रस्थान करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 123 किलोमीटर पॉइंट पर उतरकर वे कूरेभार होते हुए धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव पहुंचेंगे। वहं पुण्यतिथि कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। दौरे की जानकारी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...