अल्मोड़ा, सितम्बर 2 -- नंदा देवी मेले में डोला यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके तहत बुधवार को हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत, कौसानी जाने वाले वाहन धारानौला और बेस तिराहा लोअर मालरोड से होते जुए जाएंगे। लिंक रोड पर जलाल तिरो से बाजार की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। एलआरसाह रोड पर एनटीउी से शिखिर की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सभी वाहन धारानौला या शैलबैंड से होते हुए आगे निकलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...