गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अमेठी आएंगे। जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 12 बजे पार्टी के जिला कार्यालय गौरीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में वह संगठन की वर्तमान गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों तथा चल रहे मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा करेंगे। साथ ही अभियान को और अधिक प्रभावी, संगठित व व्यापक बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...