सासाराम, नवम्बर 8 -- सासाराम, नगर संवाददाता दूसरे चरण चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कई बड़े नेता जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। देश के गृहमंत्री अमित शाह सासाराम के विधानसभा के फजलगंज मैदान में सुबह 10:30 बजे एनडीए गठबंधन के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार करगहर विधानसभा क्षेत्र के सिरसिया में जनसभा को संबोधित कर जदयू उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सासाराम विधानसभा क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौखण्डा चीतौली के मैदान में तथा काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...